न्यूज1express
रूड़की:-वरिष्ठ समाज सेवी नदीम को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुमार के निर्देशानुसार को भारतीय किसान यूनियन का रुड़की नगर का सचिव बनाया है इस मौके पर खुशी का इजहार करते हुए रुड़की नगर सचिव ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के साथ जुड़कर अच्छा महसूस कर रहा हूं। यह इमानदार संगठन है। और इस संगठन के लोग जनहित के लिए कार्य कराने में अग्रणी है। तथा जो व्यक्ति संगठन में अच्छा कार्य करता है। उस को आगे बढ़ाने के लिए पूरा संगठन तत्पर रहता है। भारतीय किसान यूनियन किसान एवं मजदूरों की लड़ाई को संगठित करके संगठन को मजबूत कर रहा ह भाकियू से जुड़ने के लिए आभार प्रकट करते हुए भरोसा दिलाया कि ईमानदारी और निष्ठा के साथ संगठन मैं कार्य करूंगा तथा संगठन की रितियों नीतियों को मजबूत करूंगा
More Stories
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..
बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में क्षेत्र के अध्यापकों ने वीर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि ..