Tahelka news

www.tahelkanews.com

वरिष्ठ समाजसेवी नदीम बने भारतीय किसान यूनियन रुड़की के सचिव शीघ्र की जायेगी बड़े पद पर घोषणा

 

न्यूज1express

रूड़की:-वरिष्ठ समाज सेवी नदीम को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुमार के निर्देशानुसार को भारतीय किसान यूनियन का रुड़की नगर का सचिव बनाया है इस मौके पर खुशी का इजहार करते हुए रुड़की नगर सचिव ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के साथ जुड़कर अच्छा महसूस कर रहा हूं। यह इमानदार संगठन है। और इस संगठन के लोग जनहित के लिए कार्य कराने में अग्रणी है। तथा जो व्यक्ति संगठन में अच्छा कार्य करता है। उस को आगे बढ़ाने के लिए पूरा संगठन तत्पर रहता है। भारतीय किसान यूनियन किसान एवं मजदूरों की लड़ाई को संगठित करके संगठन को मजबूत कर रहा ह भाकियू से जुड़ने के लिए आभार प्रकट करते हुए भरोसा दिलाया कि ईमानदारी और निष्ठा के साथ संगठन मैं कार्य करूंगा तथा संगठन की रितियों नीतियों को मजबूत करूंगा

%d bloggers like this: