Tahelka news

www.tahelkanews.com

SDM की गाड़ी की ट्रक से हुई भिड़न्त चालक की मौके पर ही मौत गाड़ी हुई ध्वस्त SDM की हालत नाजुक

Spread the love

न्यूज1express

रुड़की:-एसडीएम लक्सर की गाड़ी और 16 टायर ट्रक की जोरदार भिंडत में एसडीएम लक्सर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जबकि उनके चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। चालक ब्लॉक नारसन के झबिरण गांव के बताए जाते है  सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया है कि ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।SDM लक्सर कन्नौजिया (फ़ाइल फोटो)

प्राप्त समाचार के अनुसार एसडीएम लक्सर लगभग 12:00 बजे के करीब ग्राम थिथौला के पास सोनाली पुल के पास पहुंचे थे। बताया गया है कि इसी दौरान सामने की ओर से आ रहे 16 टायर ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की भिंडत इतनी जबरदस्त थी कि एसडीएम की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में एसडीएम के चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल हालत में एसडीएम को उपचार के लिए रुड़की के  अस्पताल भिजवाया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है।बताया जा रहा है हालात को गंभीर दखते ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है पुलिस मामले की बारीकी से जांच करने में जुटी है।

About The Author