Tahelka news

www.tahelkanews.com

खुलासा–लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार देशी तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद

Spread the love
  1. खुलासा–लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार देशी तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद

 

झबरेडा(न्यूज1express)

इकबालपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में लूट की घटना व मारपीट करने वाले दो आरोपीयो को झबरेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है बदमाशों से दो तमंचा व जिंदा कारतूस तथा एक आधार कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है

मंगलौर क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि13 जून को बाइक सवार बदमाशों ने इकबालपुर में ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट व डेलना रोड पर मीटर रीडर से उसका मोबाइल छीन लिया था तथा फायर करते हुए बदमाश फरार हो गए थे सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की कांबिंग भी की थी लेकिन कहीं आरोपियों का सुराग नहीं लगा था 4 दिन गुजर जाने के बाद थाना अध्यक्ष झबरेड़ा संजीव थपलियाल व उनकी टीम ने बाबा गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है पकड़े गए आरोपियों में आशु निवासी   सहारनपुर तथा अंकित  निवासी थाना खानपुर जिला हरिद्वार शामिल है फरार आरोपियों में शुभम  थाना देवबंद पुनीत  थाना झबरेड़ा प्रवीण जिला सहारनपुर तरुण  थाना मंगलोर हर्षित, शंकर पुलिस की पकड से बाहर है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने थाना अध्यक्ष झबरेडा की टीम को सराहा है तथा उचित इनाम भी देने के घोषणा की है

पुलिस टीम में शामिल

संजीव थपलियाल थानाध्यक्ष झबरेड़ा, सब इंस्पेक्टर नरेंद्र रावत, सब इंस्पेक्टर मनोज रावत, इंस्पेक्टर विपिन कुमार, सब इंस्पेक्टर संजय पूनिया, सब इंस्पेक्टर हाकम सिंह, व कांस्टेबल जितेंद्र कांस्टेबल रणवीर कांस्टेबल नूरहसन कांस्टेबल मुकेश नौटियाल
कांस्टेबल देवेंद्र

सीआईयू

उप निरीक्षक जहांगीर अली HCएहसान अली, सुंदरलाल कपिल ,नितिन, रविंद्र खत्री महिपाल,वसीम शामिल रहे

About The Author