न्यूज1express
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत साउथ सिविल लाइन में काफी समय से जलभराव की समस्या को देखते हुए पार्षद डॉ.नवनीत शर्मा के साथ निरीक्षण किया तथा स्थानीय लोगों से वार्ता कर जलभराव की समस्या से निबटने के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास कर समाधान का आश्वासन दिया।विदित हो कि साउथ सिविल लाइन में कई स्थानों पर विगत काफी समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है,जिस कारण स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।लगातार लोगों की शिकायतें मिलने पर मेयर गौरव गोयल ने यहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं शीघ्र ही नाली निर्माण एवं सड़क निर्माण का आश्वासन वार्डवासियों को दिया।उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में जलभराव की समस्या कई स्थानों पर लगातार काफी समय से बनी हुई है,जिसके समाधान के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।लगातार नालों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है और बरसात के समय में जिन स्थानों पर जलभराव हो जाता है वहां से पानी की निकासी के लिए नालों का निर्माण एवं नालों की सफाई व मरम्मत का कार्य हो रहा है,जिससे कि लोगों को बरसात के समय में परेशानी का सामना ना करना पड़े।
More Stories
यति नरसिंहानंद के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी भरा वीडियो वायरल होने को लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष, जमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाये ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
200वा बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री
1857 से नहीं 1822 कुँजा बहादुरपुर से शुरू हुई आजादी की लड़ाई.. विनीत