7500007413
झबरेडा:-इकबालपुर रेलवे फाटक पर 65 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को उठाकर पीएम हेतु सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया सूत्रों के अनुसार 65 वर्षीय बुजुर्ग पहले से रेलवे फाटक के पास घूमता दिखाई दिया जैसे सहारनपुर की ओर से मालगाड़ी रेल रेलवे फाटक इकबालपुर से गुजरी तो 65 वर्षीय व्यक्ति रेल के नीचे आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई सूत्रों का कहना है रेल की चपेट में आने वाले व्यक्ति का शव दो टुकड़ों में दिखाई दिया मर्तक बुजुर्गों की पहचान श्यामलाल पुत्र नकली सिंह निवासी शिव विहार कॉलोनी झबरेडा के रूप में हुई
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम