रुड़की: हरिद्वार के रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध युवक को लाखों रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है. गंगनहर कोतवाली पुलिस को पिछले दिनों सूचना मिली कि तेलीवाला गांव में किराए पर रह रहा युवक की गतिविधियां संदिग्ध हैं. मामले पर एसओजी और पुलिस ने युवक को नजर रखनी शुरू की. वहीं, अब पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 63 लाख 49 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात एसओजी को सूचना मिली कि तेलीवाला गांव का युवक मोटी रकम को लेकर उत्तराखंड छोड़ने की फिराक में है. इसके बाद एसओजी और पुलिस ने मिलकर गांव के पास ही युवक को रुपयों से भरे बैग के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शकील निवासी सहारनपुर बताया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी मूल रूप से बिजनौर का है. आशंका जताई जा रही है कि आरोपी बिजनौर से धोखाधड़ी करके यहां आया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही बिजनौर पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा
More Stories
द क्रेज़ी करियर पॉडकास्ट: भारत का पहला एकमात्र शिक्षा और करियर पॉडकास्ट
भारत के मशहूर अरबपति बिजनेसमैन ने दुनिया को कहा अलविदा
धरना दे रहे किसान संगठन के समर्थन में आए गौरव चौधरी,दिया धरना