Tahelka news

www.tahelkanews.com

कबाड़ीयो को दी सख्त हिदायत,, कोई भी व्यक्ति चोरी का सामान खरीदेगा तो होगी सख्त कार्यवाही:- थानाध्यक्ष

कबाड़ीयो को दी सख्त हिदायत,, कोई भी व्यक्ति चोरी का सामान खरीदेगा तो होगी सख्त कार्यवाही:- थानाध्यक्ष

 

न्यूज1express

झबरेडा:; झबरेडा थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने थाना प्रांगण के अंदर क्षेत्र में कार्य करने वाले कबाड़ीयो के साथ एक बैठक की तथा आश्वस्त किया की कोई भी कबाड़ी चोरी के वाहन ना खरीदें टू व्हीलर, फोर व्हीलर आदि कोई भी छोटा बड़ा चोरी का वाहन ना खरीदें ûयदि चोरी का माल या वाहन कबाड़ी की दुकान पर पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी थानाध्यक्ष झबरेड़ा संजीव थपलियाल ने कहा किसी भी वाहन को खरीदने से पहले वाहन बेचने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड,तथा वाहन से संबंधित कागज जरूर ले ले ताकि वक्त आने पर काम आ सके उन्होंने बैठक के दौरान सभी कबाड़ीयो से यह भी कहा यदि क्षेत्र में किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति घूमता फिरता नजर आता है तो तत्काल में उसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को या 100 नंबर पर कॉल करके दे तथा अपने आसपास अतिक्रमण ना फैलाएं वह सड़क से आसपास अपने सामान को ना रखें अपनी दुकान बाहरी नोकर रखने से पहले उसका सत्यापन जरूर कराले।

%d bloggers like this: