रुड़की।राज्य के “हरेला-पर्व” पर चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत निकटवर्ती रामपुर स्थित कब्रिस्तान में नेम,आम आदि के पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के उत्तराधिकारी डॉ.मोहम्मद मतीन ने कहा कि वृक्षों के बिना प्राणी मात्र की कल्पना नहीं की जा सकती।हरेला पर्व हमारे पर्यावरण और राज्य की संस्कृति से जुड़ा हुआ है,इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधा रोपण करना चाहिए।पौधे हमें प्राणवायु देते हैं तथा इन्हीं पेड़ पौधों से हमें जल की प्राप्ति भी होती है।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी इमरान देशभक्त ने कहा कि पेड़-पौधे जीवन का आधार हैं,इसलिए हमें अपने आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ वातावरण,जल हेतु पेड़-पौधों को सहेज कर रखना होगा।इस अवसर पर काजी मकसूद अहमद,जान मोहम्मद,मतलूब हसन आदि मौजूद रहे।

More Stories
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा
नगर की आमदनी बढ़ाने के लिए पंचायत बोर्ड ने नए संस्थानों पर लगाया टैक्स,,हाउस टैक्स पर लगाई रोक