Tahelka news

www.tahelkanews.com

सिरचंदी गांव में करोड़ों रुपए की लागत से कराए बड़े-बड़े विकास कार्य,, प्रधान उमर के अच्छे व्यवहार से वाकिफ है क्षेत्र की जनता

न्यूज़1express —7500007413

 

 

भगवानपुर:-जिला पंचायत की सिरचंदी सीट पर पूर्व प्रधान मोहम्मद उमर का तजकिरा क्षेत्र में दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिला पंचायत सदस्य पद के प्रबल दावेदार प्रधान उमर के व्यवहार को लेकर क्षेत्र की जनता भी वाकिफ है क्षेत्रीय जनता का कहना है कि पूर्व प्रधान मोहम्मद उमर का व्यवहार जनता को अपनी और आकर्षित करता है ग्रामीणों के सुख दुख में वह साथ खड़े रहते है और प्रतिदिन अपने आवास पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करते हैं बताया जाता है कि भगवानपुर विधायक ममता राकेश को जिताने में भी प्रधान उमर की अहम भूमिका रही है।ग्रामीणों का कहना कि प्रधान रहते हुए उन्होंने रात दिन एक कर गांव में बड़े-बड़े विकास कार्य किए हैं ग्रामीणों का कहना है जिला पंचायत सदस्य पद के प्रबल दावेदार प्रधान उमर ने अपने कार्यकाल में दर्जनों ट्रांसफार्म गांव में रखवाये हैं तथा एक बड़ी टंकी का बोरिंग करवाया ताकि ग्रामीणों को साफ और शुद्ध पानी पीने को मिल सके बताया कि गांव के अंदर एक सरकारी अस्पताल का निर्माण करवाया जिससे ग्रामीणों को आपातकालीन स्थिति में बाहर ना जाना पड़े ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कब्रिस्तान में जाने के लिए रास्ते को लेकर बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था करोड़ों रुपए की लागत से प्रधान उमर ने कब्रस्तान में जाने वाले रास्ते का निर्माण करवाया साथ ही साथ उन्होंने कब्रिस्तान की चार दिवारी का भी निर्माण करवाया तथा गांव में स्थित पीर का भी निर्माण कार्य कराया ग्रामीणों को उत्तर प्रदेश में जाकर अपने कार्य करने के लिए उबड़ खाबड रास्ते से गुजरना पड़ता था जिसे प्रधान मोहम्मद उमर ने करोड़ो रु की लागत लगाकर (आसे)वाला रोड का निर्माण करवाया तब जाकर ग्रामीण आसानी से अपना कार्य निपटा घर वापस आ जाते हैं

%d bloggers like this: