लियाक़त कुरैशी (7500007413)
झबरेडा:-मानकपुर जिला पंचायत सीट पर समाजसेवी पूर्व राज्य मंत्री चौधरी रामपाल के पुत्र किरण चौधरी लागातार जनसंपर्क में जुटे है और माणकपुर सीट पर सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं इसका मुख्य कारण यह है कि किरण चौधरी और उनका परिवार भाजपा के साथ कई दशकों से जुड़े हुए है ओर पार्टी सेवा करते आ रहे है तथा भाजपा बड़े नेताओं व मुख्यमंत्री के बेहद करीबी माने जाते हैं वहीं दूसरी ओर पिछले लंबे समय से जनता के बीच में सच्चे सिपाही के रूप में कार्य कर रहे हैं साथ ही क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण को लेकर भी हमेशा गंभीर नज़र आते हैं वही जनता में भी उनकी काफी मजबूत पकड़ है वह गांव गांव में लोगों के बीच पहुंचकर उनसे अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं किरण चौधरी ने कहा कि जनता का प्यार मेरे प्रति बढ़ता जा रहा है जिससे जीत निश्चित रूप से होगी कहा कि जिला पंचायत क्षेत्र को चमन बनाने का काम करूंगा क्योंकि अभी तक इस क्षेत्र में कोई विकास के कार्य नहीं हो पाए हैं यही कारण है कि क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है सबसे बड़ी बात है कि किरण चौधरी ईमानदार छवि के नेता है तथा सभी के सुख दुख में जाकर खड़े हो जाते हैं |
More Stories
बहुद्देशीय शिविर में पहुंची सिविल जज.. सरकार ने बालिकाओं को शसक्त बनाने के लिए बहुत से बनाये कानून.. सिमरनजीत कौर
ओवर लोड वाहन से उतारे पुलिस ने 60 यात्री,क्षमता से अधिक यात्री ले जाने वालों वाहन चालकों के विरुद्ध होगी कार्रवाई..इंस्पेक्टर
शायद बिना परमिशन काटे जा रहे आम के हरे पेड़.. ठेकेदार,उधान अधिकारी का ताल मेल नहीं खा रहा परमिशन दिखाने में ..