Tahelka news

www.tahelkanews.com

एडवोकेट के लिए युवाओं ने मांगा कांग्रेस का समर्थन, सौंपा स्थानीय विधायक को मांग पत्र

Spread the love

लियाक़त 7500007413

झबरेडा:-त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर पार्टी का समर्थन लेने के लिए उम्मीदवारों की लाइन लगी हुई है भाजपा, आप, बसपा तो कोई कांग्रेस का समरथन लेने के लिए सिफारिसे चल रही है मानकपुर से भावी उम्मीदवार एडवोकेट हिमांशु कश्यप के समर्थन में युवाओं ने एकत्र होकर स्थानीय विधायक ममता राकेश को अपना मांग पत्र सौंपा और कांग्रेस के  समर्थन में चुनाव लड़ाने की दरख्वास्त की। युवाओं का कहना है की  एडवोकेट हिमांशु कश्यप सभी के साथ सुख दुख में खड़े रहते हैं और जनमुद्दों को सरकार तक पहुंचाते हैं वहीं ममता राकेश ने कहा की  हिमांशु लिए टिकट को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों से बात की जाएगी जिले की मानकपुर सीट पर भावी उम्मीदवार एडवोकेट हिमांशु ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी ने मुझे चुनाव में समर्थन दिया तो में मानकपुर सीट जीत कर कांग्रेस के पाले में डालूंगा  कहा की मानकपुर क्षेत्र में अनेकों समस्याएं फल-फूल रही है जिनका आज तक कोई समाधान नहीं कर पाया है कांग्रेस पार्टी के सहारे  मैं मानकपुर क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का काम करूंगा  इस मौके पर

मतलूब त्यागी, सोहेल गाड़ा, खुशहाल प्रधान, नवाब भाई शादाब व मोहन आर्य, एडवोकेट अनंत कश्यप, राजपाल कश्यप,भूषण आदि उपस्थित रहे!

 

 

 

About The Author