शर्मा परिवार ने दी पुलिस कप्तान को जन्मदिन शुभकामनाएं
रुड़की(हापुड़):-हापुड़ जिले के वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा एवं शर्मा परिवार ने हापुड़ जनपद के पुलिस कप्तान दीपक भुजर के कैंप कार्यालय पर पहुंचकर उन्हेंज जन्मदिन शुभकामनाएं दी और कहा कि पुलिस कप्तान एक निडर और ईमानदार अधिकारी हैं जिनकी देखरेख में हापुड़ जिला के अंदर क्राइम पर रोक लग गई है वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा ने कहा हापुड़ जनपद कप्तान दीपक भुजर युवा अधिकारी एवं अपने कार्य में लगनसीन है तथा उनके अंदर इमानदारी की झलक देखती हैं ऐसे अधिकारियों कि सरकार को अत्यधिक जरूरत है विजय शर्मा ने अपनी लेखनी से जनता की पीड़ा सरकार तक पहुंचाते रहते हैं जिस पर अधिकारी भी वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा की लेखनी को पढ़कर संज्ञान लेते हैं
More Stories
किसान क्लब अध्यक्ष ने गन्ना आयुक्त व मिल प्रबंधक को लिखी चिट्ठी, कहा अब किसान फसना नहीं चाहता,31 जनवरी तक का दिया समय
वरिष्ठ समाज सेवी चौधरी सुभाष नंबरदार के आवास पर हुआ भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत..
झबरेड़ा पुलिस ने कस्बे की गलियों में किया गस्त,, कानून तोड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही.. थानाअध्यक्ष