Tahelka news

www.tahelkanews.com

शर्मा परिवार ने दी पुलिस कप्तान को जन्मदिन की शुभकामनाएं

Spread the love

शर्मा परिवार ने दी पुलिस कप्तान को जन्मदिन शुभकामनाएं

रुड़की(हापुड़):-हापुड़ जिले के वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा एवं शर्मा परिवार ने हापुड़ जनपद के पुलिस कप्तान दीपक भुजर के कैंप कार्यालय पर पहुंचकर उन्हेंज जन्मदिन शुभकामनाएं दी और कहा कि पुलिस कप्तान एक निडर और ईमानदार अधिकारी हैं जिनकी देखरेख में हापुड़ जिला के अंदर क्राइम पर रोक लग गई है वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा ने कहा हापुड़ जनपद कप्तान दीपक भुजर युवा अधिकारी एवं अपने कार्य में लगनसीन है तथा उनके अंदर इमानदारी की झलक देखती हैं ऐसे अधिकारियों कि सरकार को अत्यधिक जरूरत है विजय शर्मा ने अपनी लेखनी से जनता की पीड़ा सरकार तक पहुंचाते रहते हैं जिस पर अधिकारी भी वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा की लेखनी को पढ़कर संज्ञान लेते हैं

About The Author