शर्मा परिवार ने दी पुलिस कप्तान को जन्मदिन शुभकामनाएं
रुड़की(हापुड़):-हापुड़ जिले के वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा एवं शर्मा परिवार ने हापुड़ जनपद के पुलिस कप्तान दीपक भुजर के कैंप कार्यालय पर पहुंचकर उन्हेंज जन्मदिन शुभकामनाएं दी और कहा कि पुलिस कप्तान एक निडर और ईमानदार अधिकारी हैं
जिनकी देखरेख में हापुड़ जिला के अंदर क्राइम पर रोक लग गई है वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा ने कहा हापुड़ जनपद कप्तान दीपक भुजर युवा अधिकारी एवं अपने कार्य में लगनसीन है तथा उनके अंदर इमानदारी की झलक देखती हैं ऐसे अधिकारियों कि सरकार को अत्यधिक जरूरत है विजय शर्मा ने अपनी लेखनी से जनता की पीड़ा सरकार तक पहुंचाते रहते हैं जिस पर अधिकारी भी वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा की लेखनी को पढ़कर संज्ञान लेते हैं

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन