बसपा प्रत्याशी (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष) पहुंचे कश्यप समाज के द्वार, काँग्रेसी युवा नेता से की वार्ता..
लियाक़त कुरैशी-7500007413
झबरेडा’- त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए है भाजपा के सहयोग से जिला पंचायत अध्यक्ष रहे सुभास वर्मा ने विधान सभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी का हाथ पकड़ लिया था लेकिन मौजदा समय मे सुभाष वर्मा जी का बसपा के साथ तालमेल चल रहा है जिला पंचायत मानकपुर सीट पर पिछली बार हुए उपचुनाव में सुभाष वर्मा की भारी मतों से जीत हुई थी लेकिन अबकी बार सुभाष वर्मा को मानकपुर क्षेत्र में घर-घर दस्तक देनी पड़ रही है मानकपुर की जिला पंचायत सीट पर कश्यप समाज से कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता हिमांशु कश्यप ने जिला पंचायत कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी होने के लिए स्थानीय विधायक ममता राकेश को अपना मांग पत्र दिया था जिसकी खबर फैलते ही उम्मीदवारों ने हिमांशु कश्यप के घर आना जाना शुरू कर दिया पूर्व जिला पंचायत
अध्यक्ष रहे सुभाष वर्मा वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी के सहयोग से चुनाव मैदान में उतरे है और मानकपुर सीट पर कश्यप समाज का समर्थन लेने हिमानसु कश्यप के निवास पर पहुंचकर बैठक की।लेकिन वर्तमान में माणकपुर सीट पर भाजपा के उमीदद्वार माने जा रहे किरण चौधरी का बोलबाला सुनाई दे रहा है
More Stories
घर पर फायरिंग करने वाले वांछित को पुलिस ने जिला कारागार के पास से किया गिरफ्तार
कैसे रुकेगी सड़क दुर्घटना झबरेडा पुलिस ने चरखी वालों को दी जानकारी
दर्दनाक हादसा कोहरे के चलते ट्रैक्टर ट्राली मैं जा घुसी कार दो की मौत