न्यूज1express———— 7500007413
ज्वालापुर:-विधान सभा जावालपुर हजारा जिला पंचायत सीट पर सहजाद ठेकेदार टिकट व सदस्य पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे सहजाद को सर्व समाज का समर्थन मिलता जा रहा है बताया जा रहा है
सहजाद ने बिना किसी पद के रहते क्षेत्र व गांव के अंदर बड़े बड़े विकास कार्य कराए जिससे सर्व समाज ने इसी बात को लेकर समर्थन दिया है की जिला पंचायत क्षेत्र में भी सहजाद द्वारा विकास कार्यो को अमली जामा पहनाया जायगा बताया जा रहा है कि प्रबल दावेदार कहे जाने वाले सहजाद के व्यवहार को लेकर जनता व सेकड़ो नीतिकार जागरूक नेताओ ने भी समर्थन देने की बात कही है चुनाव के व्यस्त समय में भी सहजाद जनता की समस्या को निपटाने के लिये अग्रणी रहते है विधान सभा अध्यक्ष डॉ इरफान का कहना कि हजारा ग्रांट से दर्जनों उम्मीदवारों में टिकट की दावेदारी को लेकर दो नाम अत्य अधिक सामने आ रहे है
More Stories
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..
बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में क्षेत्र के अध्यापकों ने वीर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि ..