
लियाक़त कुरैशी
रुड़की:-ग्राम खाताखेड़ी नयाय पंचायत मैं बीडीसी पद के भावी उम्मीदवार डॉक्टर इमरान का बोलबाला दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है पूरे गांव में डॉक्टर इमरान की चर्चा है ग्रामीणों का कहना है की आने वाली 26 तारीख को डॉक्टर इमरान की जीत के लिए ग्रामीण अत्य अधिक मतदान का प्रयोग करेंगे गांव की जनता का कहना है कि डॉक्टर इमरान व्यवहारिक ईमानदार व लगन शील लड़का है जो गांव वासियों की सेवा के लिए रात दिन खड़ा रहता है जब इस संबंध में बीडीसी पद के भावी उम्मीदवार डॉक्टर इमरान से बात की गई तो उन्होंने बताया जिस तरह मेरे गांव वासी मुझे प्यार दे रहे हैं मैं उनके इस प्यार को कभी भुला नही पाऊंगा तथा दिल की गहराइयों से ग्रामीणों का शुक्रया करता हू कहा कि रात दिन एक कर सेवा करूंगा तथा अपने गांव वालों की मशवरा से गांव के अंदर विकास कार्य करूंगा उन्होंने कहा यह मेरी जीत नहीं बल्कि मेरे गांव वासियों की जीत होगी जो कि मेरे ग्रामीण मतदाताओं का मेरे ऊपर दुआओं का असर है डॉक्टर इमरान ने कहा गांव के अंदर अनेको है समस्या फल-फूल रही है जिनका निपटारा गांव वासियों की सलाह मशवरा के द्वारा ही किया जाएगा
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम