Tahelka news

www.tahelkanews.com

मेयर गौरव गोयल ने रामनगर औद्योगिक क्षेत्र व नई बस्ती में किया सड़क व नाली निर्माण कार्यों का फीता काटकर किया शुभारंभ

Spread the love

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि रुड़की नगर निगम के सभी वार्डों में विकास कार्य तीव्र गति से संपन्न कराए जा रहे हैं,इसी कड़ी में उन्होंने आज नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र सुनहरा तथा नई बस्ती कॉलोनी में दो सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्यों का शुभारंभ फीता काटकर किया।उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।सभी वार्डों में पक्की सड़कें,नालियों का निर्माण,जल निकासी जैसी गंभीर समस्या को लेकर उनके प्रयास युद्ध स्तर पर जारी हैं और इन समस्याओं से निपटने के लिए लगातार विकास के कार्य कराए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तथा सुबे के मुख्यमंत्री की विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिस प्रकार प्रत्येक वर्ग एवं व्यक्ति को मिल रहा है,उसी प्रकार उनके द्वारा भी नगर निगम क्षेत्र में बिना भेदभाव के सभी वार्डों में विकास के कार्य कराए जा रहे हैं।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि चुनाव में उन्होंने जनता से विकास तथा नगर को एक नई दिशा देने के लिए जो वादे किए थे उन्हें अपने कार्यकाल में पूरा करना उनका प्रयास ही नहीं बल्कि संकल्प भी है।वार्ड पार्षद श्रीमती सपना धारीवाल,पार्षद प्रतिनिधि अमित धारीवाल तथा सोनू कश्यप ने भी अपने वार्ड के विकास कार्यों को लेकर लगातार कार्य कराने का संकल्प दोहराया तथा कहा कि वह अपने वार्ड में तमाम समस्याओं को लेकर दिन-रात जनप्रतिनिधियों के सहयोग तथा नगर निगम के माध्यम से इसका समाधान करने में लगे हुए हैं,ताकि उनका वार्ड सुंदर और स्वच्छ बन सके।इससे पूर्व यहां पहुंचने पर मेयर गौरव गोयल का पार्षद एवं क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा जोरदार ढंग से स्वागत किया गया।इस अवसर पर मेहर चंद,मोतीराम, दिनेश कुमार,सौरभ कुमार,लाखन सिंह, रजनीश कुमार आदि अनेक प्रमुख लोग मौजूद रहे।

About The Author