धीर सिंह
भगवानपुर:-ग्राम पंचातय खजूरी क्षेत्र से बीडीसी पद के प्रबल दावेदार बबिता पत्नी निशि चौधरी ने कहा कि अबकी बार मेरे प्यारे क्षेत्र वाशियो ने बीडीसी पद पर काबिज होने का आशीर्वाद दिया है उनके भरपूर प्यार से मेरी जीत निश्चित है बबिता निशि ने कहा कि क्षेत्र में फल फूल रही समस्याओ का निपटारा अपने क्षेत्रवशि मतदाताओं के सहयोग से मिलकर करूंगा सफाई कर्मियो की व्यवस्था करूंगा ताकि क्षेत्र में फैल रही गंदगी से आजादी मिल सके नये नये आयाम पैदा करूंगा कहा कि बीडीसी पद बहुत बड़ा होता है इस पद की गरिमा के अनुसार बडे बड़े विकास कार्य किये जाऐगे बीडीसी क्षेत्र के सेंटर में एक सरकारी चिकित्सालय की व्यवस्था की जाएगी क्योंकि आसपास चिकित्सालय नही है आपातकालीन स्तिथि में बीमार व्यक्तिययो को बहुत दूर जाना पड़ता है हर गांव में लाइट व सीसीटीवी कैमरों की सुविधा कराई जाएगी जनता के सुख दुख में खुद चलकर उनके पास जाऊंगा उन्होंने सभी से अपील की है कटहल के चुनाव निशान पर अपनी मोहर लगार बबिता निशि आशीर्वाद दे।

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन