Tahelka news

www.tahelkanews.com

क्षेत्रवाशियो के आशीर्वाद से आया हूं चुनाव मैदान में विकास को लेकर रहूंगा तत्पर :-बबिता निशि

Spread the love

धीर सिंह

भगवानपुर:-ग्राम पंचातय खजूरी क्षेत्र से बीडीसी पद के प्रबल दावेदार बबिता पत्नी निशि चौधरी ने कहा कि अबकी बार मेरे प्यारे क्षेत्र वाशियो ने बीडीसी पद पर काबिज होने का आशीर्वाद दिया है उनके भरपूर प्यार से मेरी जीत निश्चित है बबिता निशि ने कहा कि क्षेत्र में फल फूल रही समस्याओ का निपटारा अपने क्षेत्रवशि मतदाताओं के सहयोग से मिलकर करूंगा सफाई कर्मियो की व्यवस्था करूंगा ताकि क्षेत्र में फैल रही गंदगी से आजादी मिल सके नये नये आयाम पैदा करूंगा कहा कि बीडीसी पद बहुत बड़ा होता है इस पद की गरिमा के अनुसार बडे बड़े विकास कार्य किये जाऐगे बीडीसी क्षेत्र के सेंटर में एक सरकारी चिकित्सालय की व्यवस्था की जाएगी क्योंकि आसपास चिकित्सालय नही है आपातकालीन स्तिथि में बीमार व्यक्तिययो को बहुत दूर जाना पड़ता है हर गांव में लाइट व सीसीटीवी कैमरों की सुविधा कराई जाएगी जनता के सुख दुख में खुद चलकर उनके पास जाऊंगा उन्होंने सभी से अपील की है कटहल के चुनाव निशान पर अपनी मोहर लगार बबिता निशि आशीर्वाद दे।

About The Author