Tahelka news

www.tahelkanews.com

दरियापुर-दयालपुर जिला पंचायत सीट पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के कार्यालय का विधायक ममता राकेश में किया उद्घाटन

 भगवानपुर।दरियापुर-दयालपुर जिला पंचायत सीट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सुनीता सैनी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भगवानपुर विधायक श्रीमती ममता राकेश द्वारा फीता काटकर हुआ।इस दौरान क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। कार्यालय उद्घाटन पर सभा को संबोधित करते हुए विधायक ममता राकेश ने कहा कि हम तोड़ने की नहीं,जोड़ने की राजनीति करते हैं वे हम विकास करने में विश्वास रखते हैं।उन्होंने कहा कि सुनीता सैनी की ओर से मैं आश्वस्त करती हूं कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।दरियापुर-दयालपुर जिला पंचायत सीट का सर्वोगिण विकास कराया जाएगा। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सुनीता सैनी के पति भोपाल सैनी ने क्षेत्र के लोगों से चुनाव चिन्ह घुड़सवार पर मुहर लगाने की अपील की। इस मौके पर इस दौरान पूर्व सांसद राम सिंह सैनी,मुनीर आलम,नरेश सैनी,हुक्म सिंह सैनी पूर्व प्रधान,जानी ठेकेदार,मुल्कीराज सैनी, राजकुमार सैनी,आषीश सैनी,सुभाष सैनी,राव अथर,अमित कुमार,आलम अली,कंवर पाल सिंह सैनी,विकास त्यागी,गय्यूर प्रधान,दिनेश सैनी,साधूराम सैनी,राजेन्द्र सिंह,विनोद कुमार,राव दिलशाद,मीर आलम,नदीम,शमीम, कुर्बान मलिक,इस्तकार, सतबीर,अ.वहाब,मोहम्मद इलियास,सादिक अली, विरेन्द्र वाल्मीकि,मकसूद हसन,संदीप कांगडा,मौ. तासीन,जहांगीर,केपी सिंह, सोमचन्द आदि लोग मौजद रहे

%d bloggers like this: