
लियाक़त
रुड़की के कृष्णा नगर के श्री रामपार्क में हो रही भव्य रामलीला में दर्शकों की भारी भीड़ में हुआ रावण की लंका का दहन श्री राम पार्क आज सीता की खोज,अशोक वाटिका में हनुमान जी का आना,सीता जी रावण संवाद,रावण हनुमान संवाद, तत्पशत् लंका दहन का दृशय का मंचन हुआ।
समाज सेविका मितुनव जानकारी दी कि हिंदू पंचांग के अनुसार नौ दिन शक्ति पूजा के बाद अश्विन माह की दशमी तिथि को हर साल दशहरा मनाया जाता है. इस साल दशहरा यानी विजयादशमी 5 अक्टूबर 2022 को है. इस दिन भगवान विष्णु के सातवें अवतार अयोध्या नरेश श्री राम ने लंकापति रावण का वध किया था. रावण का पुतला दहन कर अधर्म पर धर्म की जीत को दशहरा पर्व के रूप में मनाते है
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक गुप्ता ,धीरज ,दिलीप प्रधान को पदाधिकारियों द्वारा पटका,तुलसी माला पहनाकर और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष बृजमोहन सैनी, संयोजक संजय कश्यप, अखिलेश धीमान, अमित गर्ग,अजय कंसल,अभिमन्यु,विजयगुप्ता सूर्यकांत, राजीव, कपिल,अखिलेश धीमान,अमित गर्ग, तृप्ति कंसल, गीता कार्की, मितुशी,रेखा रानी, सुनीता सैनी उपस्थित रहे!
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम