Tahelka news

www.tahelkanews.com

कृष्णा नगर के राम पार्क में हुआ लंका दहन कमेटी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथियो को किया सम्मानित

Spread the love

लियाक़त

 

रुड़की के कृष्णा नगर के श्री रामपार्क में हो रही भव्य रामलीला में दर्शकों की भारी भीड़ में हुआ रावण की लंका का दहन श्री राम पार्क आज सीता की खोज,अशोक वाटिका में हनुमान जी का आना,सीता जी रावण संवाद,रावण हनुमान संवाद, तत्पशत् लंका दहन का दृशय का मंचन हुआ।

 

समाज सेविका मितुनव जानकारी दी कि हिंदू पंचांग के अनुसार नौ दिन शक्ति पूजा के बाद अश्विन माह की दशमी तिथि को हर साल दशहरा मनाया जाता है. इस साल दशहरा यानी विजयादशमी 5 अक्टूबर 2022 को है. इस दिन भगवान विष्णु के सातवें अवतार अयोध्या नरेश श्री राम ने लंकापति रावण का वध किया था. रावण का पुतला दहन कर अधर्म पर धर्म की जीत को दशहरा पर्व के रूप में मनाते है
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक गुप्ता ,धीरज ,दिलीप प्रधान को पदाधिकारियों द्वारा पटका,तुलसी माला पहनाकर और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष बृजमोहन सैनी, संयोजक संजय कश्यप, अखिलेश धीमान, अमित गर्ग,अजय कंसल,अभिमन्यु,विजयगुप्ता सूर्यकांत, राजीव, कपिल,अखिलेश धीमान,अमित गर्ग, तृप्ति कंसल, गीता कार्की, मितुशी,रेखा रानी, सुनीता सैनी उपस्थित रहे!

About The Author