लियाक़त कुरैशी
न्यूज1express
रूडकी-लंबे समय से चली रही कृष्णा नगर की जल समस्या निपटारा करने के लिए रुड़की मेयर,व झबरेडा विधायक वीरेन्द्र जत्ती ने अधिकारियों से विचार विमर्श किया ताकि जल समस्या का निपटारा शिघ्र हो सके।
।कृष्णा नगर वासियों की मांग पर वार्ड में जलभराव की समस्या से निजात के लिए मेयर,निगम अधिकारियों एवं विधायक ने विचार-विमर्श कर इस मुद्दे को गंभीरता से लिया।नगर निगम स्थित कार्यालय में मेयर गौरव गोयल ने कृष्णा नगर में लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या से निपटने के लिए बुलाई गई बैठक में इसके निदान के लिए ठोस कदम उठाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि इस समस्या को दूर करने के लिए शासन स्तर पर वार्ता की जाएगी।झबरेडा विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि कृष्णा नगर वासियों को जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए शासन स्तर पर उनके प्रयास किए जा रहे हैं तथा जल निकासी के लिए प्लान तैयार कर नालों एवं मार्गों का निर्माण कराने की कार्य योजना तैयार की जा रही है।नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ल ने कहा कि कृष्णा नगर की समस्या को दूर करने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं निगम स्तर पर रूपरेखा तैयार कर शासन को भेजी जाएगी,ताकि इस समस्या से निपटने के लिए शीघ्र इस कार्य योजना पर काम किया जा सके।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार,जेई जगदीश प्यारेलाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
More Stories
भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती.
कृभको द्वारा किया गया किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन
धामी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें.. भगत सिंह वर्मा