Tahelka news

www.tahelkanews.com

महिला एसोसिएशन ने लिखा पत्र,, दी घेराव की चेतावनी–कहा सीएमओ हरिद्वार जानबूझकर…..

महिला एसोसिएशन ने लिखा पत्र दी घेराव की चेतावनी–कहा सीएमओ हरिद्वार जानबूझकर…..

लियाक़त कुरैशी
न्यूज1express

रूडकी:- उत्तराखंड मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी एसोसिएशन हरिद्वार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि आने वाली 3 नवंबर को महिला एसोसिएशन मुख्य। चिकित्सा अधिकारी ऑफिस का घेराव करेगी एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष पुष्पा सैनी ने जानकारी देते हुए बताया की जनपद हरिद्वार में महिला स्वास्थ्य कर्मियों की पदोन्नति मुख्य चिकित्सा अधिकारी किसी लालच के वश में आकर जानबूझकर रोक रहे है उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़कर सभी जिले में महिला कर्मचारियों की पदोन्नति हो चुकी है उन्होंने कहा की हरिद्वार नहीं बल्कि समस्त उत्तराखंड मातृ शिषु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी एसोसिएशन में चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार के कृत्य को लेकर भारी रोष पनप रहा है वह बिना किसी वजह महिला कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं जिसको महिला एसोसिएशन कतई बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने ये भी कहा की घेराव प्रदर्शन की हर प्रकार की जिम्मेदारी सीएमओ कार्यालय ई होगी।

%d bloggers like this: