गागलहेड़ी। ब्लॉक पुवारका के गांव चांदपुर में ग्रामीणों के ऊपर बुखार का कहर टूटता नजर आ रहा है। हरोडा सीएचसी से लेकर गांव में बेठे डॉक्टरों के यहां बुखार के मरीजों की लाइने लगी हुई है। कोरोना की रफ्तार धीमी होने के बाद डेंगू व वायरल बुखार इन दिनों गांव में पैर पसारे हुए है। वही काफी समय से गांव में कोई छिड़काव नही हुआ है। गांव में चारो ओर गंदगी ही गंदगी फैली हुई है जीससे बीमारियों को बढ़ना स्वाभाविक है
स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव में समुचित ढंग से साफ सफाई हो इसके लिए सरकार भरपूर कोशिश कर रही है। इधर चल रहे संचारी रोग अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा जिससे संक्रामक रोगों से बचाव हो सके। लेकिन इसके बावजूद पूवारका ब्लाक के गांव चांदपुर में सफाई व्यवस्था इतनी लचर दिखाई दे रही है।जिससे वायरल बढ़ता जा रहा है सफाई कर्मी घर बैठे वेतन ले हे हैं जिनपर कार्रवाई नहीं हो रही है गांव के हर एक घर में कई-कई लोग बीमार है बताया जाता है कि गागलहेड़ी के लेकर सरकारी अस्पतालों में तो कुछ निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। ईतना ही नहीं कई लोग सहारनपुर और देहरादून के निजी अस्पतालों में भी भर्ती हैं। ब्लॉक पुवारका के गांव हरोडा, सय्यद माजरा, नन्हेड़ा, चांदपुर आदि गांव में सफाई की लचर व्यवस्था है, हरोडा अहतमाल गांव के ग्राम प्रधान शहजाद अली का कहना है कि गांव में कोई सफाई कर्मी नही जिसकी लिखित शिकायत की गई है लेकिन कोई भी सफाई कर्मी गांव में अभी तक तैनात नही किया गया है, खुद ही एक प्राइवेट सफाईकर्मी गांव में लगाया हुआ है जिसके पैसे भी वह खुद अपनी जेब से देते है। वही अन्य गांव में सफाईकर्मी होने के बावजूद भी सफाई नही है।
More Stories
घर पर फायरिंग करने वाले वांछित को पुलिस ने जिला कारागार के पास से किया गिरफ्तार
कैसे रुकेगी सड़क दुर्घटना झबरेडा पुलिस ने चरखी वालों को दी जानकारी
दर्दनाक हादसा कोहरे के चलते ट्रैक्टर ट्राली मैं जा घुसी कार दो की मौत