Tahelka news

www.tahelkanews.com

3 दिसंबर को देहरादून सहित 6 शहरों में लगेगा पासपोर्ट मेला, सत्र के दौरान फोन का इस्तेमाल करने पर लगी पाबंदी

Spread the love

देहरादून :-अमित नोटियाल

3 दिसंबर को देहरादून सहित 6 शहरों में लगेगा पासपोर्ट मेला,

देहरादून अल्मोड़ा नैनीताल काठगोदाम रुद्रपुर रुड़की ओर श्रीनगर में मिलेगी। सुभिधा,

मेले में ऑनलाइन आवेदन के साथ अपॉइंटमेंट सीट के साथ आना होगा जरूरी,

 

देहरादून

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधान सभा अध्यक्ष ने दिया पीठ से कड़क सन्देश

विधायकों को सदन में रहने के दौरान फोन इस्तेमाल न करने के दिये निर्देश

सत्र के पहले दिन कई विधायक फोन का करते रहे इस्तेमाल – ऋतु खण्डूरी

अधिकारियों को भी दी हिदायत

इशारे न करें अधिकारी

फोन का इस्तेमाल करते हुए विधायक पाए गए तो होगी कर्रवाई

About The Author