भगवानपुर:- -भगवानपुर स्थित चांद कॉलोनी में रह रहे करीब 30 वर्षीय युवक की लाश अनाज की टंकी में मिली मौके पर पहुंची भगवानपुर पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पीएम हेतु सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया।
जानकारी के अनुसार नितिन भंडारी निवासी पौड़ी भगवानपुर क्षेत्र की किसी कंपनी में कार्य करता था तथा भगवानपुर की चाँद कॉलोनी के में कमरा किराए पर लेकर रह रहा था बताया जा रहा है कि नितिंन के दोस्त भी आसपास कमरे पर रहते थे बीती रात्रि जब मकान स्वामी कमरे पर पहुंचे तो वहां पर एक अजीब बदबू सी फैली हुई थी शक के आधार पर मकान स्वामी ने भगवानपुर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो अनाज की टंकी से 30 वर्षीय युवक नितिन भंडारी की लाश मिली बताया जा रहा है की युवक की लाश करीब तीन दिन पहले की है। घटनास्थल का पुलिस कप्तान अजय सिंह ने भी मौका मुआयना किया पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह ने कहना है कि हत्या करने वाले आरोपियों के लिए टीम का गठन किया गया है युवक की हत्या का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन