: आदिल फरीदी के सहयोग से पुलिस अधिकारियों ने किया सत्यापन
इकबलपुर
इकबलपुर क्षेत्र में गन्ना चर्खियो का पुलिस अधिकारियों ने कार्य करने करने वाले मजदूरों, ठेकेदारों का सत्यापन किया वरिष्ट काग्रेस नेता आदिल फरीदी ने पुलिस अधिकारियों का भरपूर सहयोग किया थाना अध्यक्ष ममता गोला ने कहा की किसी भी संदिग्ध की सूचना तुरंत पुलिस को दे

बंद पड़ी रेलवे फाटक के नीचे से न गुजरे इसमें जान हानि होने का खतरा बना रहता है आदिल फरीदी ने अधियारियो को भरपूर सहयोग देने की बात कही, की हम हर तरह से कानून के साथ हे। कहा की मजदूरों को काम पर रखने से पहले उनका सत्यापन जरूर कराया जाएगा इस मौके परना थानाध्यक्ष ममता गोला,चौकी प्रभारी संजय शर्मा, कांस्टेबल जयपाल सैनी,आशीष,इफ्तकार,महिला कांस्टेबल बिंदु सैनी। अरसद अली मौजूद रहे।

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन