भगवानपुर,,साइकल से सड़क पर करते समय एक बुजुर्ग को तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया सूचना पर पहुंची भगवानपुर पुलिस ने घायल को चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद घायल बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष राजीव रौथान ने बताया की शिव कुमार 58y हाल निवासी करोंदी साइकल से टोल प्लाजा स्थित सड़क पार कर रहा था वाहन संख्या HR09G,1525 ने जोरदार टक्कर मार दी चालक मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे ले लिया मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक की तलास शुरू कर दी।तथा
More Stories
काश थोड़ा इंतजार कर लेता तो बच सकती थी गार्ड की जान.. बंद फाटक के दौरान रेलवे लाइन पार करते समय हुआ हादसा..
रुड़की बस अड्डा शहर से बाहर शिफ्ट करने को लेकर जनता में आक्रोष, जाऊंगा हाइकोर्ट के द्वार .. प्रणव
विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की