Tahelka news

www.tahelkanews.com

सड़क पार करते समय बुजुर्ग को लगी टक्कर,,चालक फरार,चिकत्सको ने किया मृत घोषित

 

भगवानपुर,,साइकल से सड़क पर करते समय एक बुजुर्ग को तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया सूचना पर पहुंची भगवानपुर पुलिस ने घायल को चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद घायल बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष राजीव रौथान ने बताया की शिव कुमार 58y हाल निवासी करोंदी साइकल से टोल प्लाजा स्थित सड़क पार कर रहा था वाहन संख्या HR09G,1525 ने जोरदार टक्कर मार दी चालक मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे ले लिया मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक की तलास शुरू कर दी।तथा

%d bloggers like this: