Tahelka news

www.tahelkanews.com

रुड़की बस अड्डा शहर से बाहर शिफ्ट करने को लेकर जनता में आक्रोष, जाऊंगा हाइकोर्ट के द्वार .. प्रणव

तहलका न्यूज

रुड़की शहर से बाहर बस अड्डे को शिफ्ट करने को लेकर रुड़की की जनता खासकर बाहर से आने वाले कॉलेज के छात्र छात्राओं को और यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है जबकि रुड़की के प्रसिद्ध एडवोकेट प्रणव चौधरी का कहना की यदि बस अड्डा शहर से बाहर शिफ्ट करने की बात की गई तो मैं उच्च न्यायालय की शरण लूंगा।और जनता के हित में अपील करूंगा। जानकारी हो कि रुड़की बस डिपो को लेकर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने फरवरी 2024 में विधान सभा सत्र के दौरान ने बस डिपो को किसी अन्य स्थान पर भेजने की मांग की थी जिसे लेकर महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम ने उप जिला अधिकारी रुड़की के नाम पत्र लिखा और शीघ्र जांच कर जवाब देने की बात कही।एडवोकेट प्रणव चौधरी का कहना हे कि वर्तमान स्थान पर बस डिपो के रहने से यात्रियों को रात बे रात को अपने  गंतव्य पर जाने में आसानी होती हे यदि बस डिपो शहर से बाहर जाता हे तो अर्धरात्रि,खराब मौसम में यात्री को अपने स्कूल,हॉस्टल,घर जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि रुड़की शहर से बाहर बस अड्डा शिफ्ट करने से महिलाओं को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ेगा उन्होंने बताया रुड़की  शहर के अंदर बस अड्डा रहने से अकेली महिला किसी भी वक्त यात्रा कर सकती हे। और किसी भी वक्त अपने निवास पर जा सकती हे।

%d bloggers like this: