फिरी का राशन खाने वालो को … राशन उठान बंद,,डीलर हड़ताल पर
रुड़की..फिरी का राशन खाने वालो को परेशानी हो सकती है 11माह से कमीशन न मिलने से राशन डीलरो ने सरकारी राशन उठान बंद कर दिया हे रुड़की ब्लॉक के राशन डीलर अध्यक्ष अनीश ने बताया की 7माह का वर्ष 2021..22 तथा4 माह का 22..23 का का कमीशन रुका हुआ हे जब तक सभी डिलरो का रुका हुआ कमीशन नही मिल जाता तब तक राशन उठान पर रोक रहेगी बताया की दो दिनों के अंदर जिला व परदेश लेवल पर सभी राशन विक्रेताओं की बैठक होगी। जिसमे आगे का निर्णय लिया जाएगा लेकिन दुखद बात हे की फिरी का राशन खाने वाले को बड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है।
More Stories
काश थोड़ा इंतजार कर लेता तो बच सकती थी गार्ड की जान.. बंद फाटक के दौरान रेलवे लाइन पार करते समय हुआ हादसा..
रुड़की बस अड्डा शहर से बाहर शिफ्ट करने को लेकर जनता में आक्रोष, जाऊंगा हाइकोर्ट के द्वार .. प्रणव
विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की