News1express:
आदिल फरीदी के निवास पर सचिन गुप्ता व यसपाल राणा को लेकर कांग्रेशियो में चली बहस
इकबलापुर..आदिल फरीदी के निवास पर ईद मिलन कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय व रुड़की निवासी कांग्रेसियों ने लंबी जुबानी बहस चली किसी ने यसपाल राणा की तारीफ की तो अधिकतर ने सचिन गुप्ता को लेकर मेयर का टिकट मिलने की बात कही कार्यक्रम में अधिकतर कांग्रेसी नेताओ ने यसपाल राणा के वयवहार को अच्छा नही बताया जबकि सचिन गुप्ता के व्यवहार को अधिक तवज्जो दी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा की यसपाल किसी भी कांग्रेसी कार्यकर्ता को सम्मान नहीं देते।देखा जाए तो रुड़की नगर निगम का मुखिया सदा नया चेहरा निर्दलीय के रूप में आया है।
कांग्रेसी नेता आदिल फरीदी ने ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों अतिथियों ने आदिल फरीदी के निवास पर पहुंचकर ईद की शुभकामनाएं दी अतिथियों का आदिल फरीदी में फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया ईद मिलन कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने खीर का स्वाद लिया कार्यक्रम में पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहम्मद अयाज सुभाष नंबरदार ने कहां कहां की ईद खुशियों का त्योहार है इसमें भाईचारे की खुशबू आती है
More Stories
काश थोड़ा इंतजार कर लेता तो बच सकती थी गार्ड की जान.. बंद फाटक के दौरान रेलवे लाइन पार करते समय हुआ हादसा..
रुड़की बस अड्डा शहर से बाहर शिफ्ट करने को लेकर जनता में आक्रोष, जाऊंगा हाइकोर्ट के द्वार .. प्रणव
विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा जिला कार्यालय पर संगठन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की