Tahelka news

www.tahelkanews.com

आधी रात को बगीचे की छांव में हो रही थी गोकशी सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

Spread the love

 

भगवानपुर,,गौ सरक्षण टीम को सूचना मिली की अंधेरी रात में बगीचे के अंदर सिकरोड़ा के आसपास कुछ गौ माफिया गौकशी कर रहे हे सूचना पर अपनी टीम के साथ पहुंचे उप निरीक्षक आशीष कुमार छापा मारा जहां पर एक अभी युक्त मेहरबान निवासी इमलीखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया तथा करीब तीन कुंतल गोमास व दो गोवंस के सिर,दो खाल, लोहे की चूरी कुल्हाड़ी तथा अन्य सामान मोटर साइकल आदि बरामद किया उन्होंने बताया की शहनजार,आरिफ, काला,दो अन्य अभियुक्त फरार हो गए पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी उन्होंने बताया की पुलिस टीम पर माफियाओं ने हमला भी किया

गोवंश स्क्वाड टीम का विवरण:-
1:-उ0नि0 आशीष कुमार
2: उ0नि0 शरद सिंह।
3:-का0 1306 राजेन्द्र।
4:-का0 277 ब्रज किशोर।
5:-का0 28 प्रवीण सैनी।

About The Author