Tahelka news

www.tahelkanews.com

70 साल में पहली बार भाजपा से हिंदू प्रत्यासी को मिली नगर पालिका की जिम्मेदारी,, 80 हजार मतदाताओं पर लगी थी 17 उम्मीदवारों की निगाहे,,

Spread the love

फरमान कुरेशी (देवबंद

देवबंद समाचार..

एकता का खेल सबको कर गया फेल
आजादी के बाद पहली बार हिंदू भाजपा प्रत्यासी को मिली नगर पालिका की जिम्मेदारी.

नगर निकाय के चुनाव को लेकर बीते रोज परिणाम घोषित हो चुके हैं नगर पालिका देवबंद की बात की जाए तो करीब 80 हजार मतदाताओं पर करीब 17 उम्मीदवारों को निगाहे लगी हुई थी नगर पालिका देवबंद के तकरीबन 17 अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों में से भाजपा प्रत्याशी को जनता ने अपना मुखिया बनाया है बताया जाता है कि कांग्रेस , बसपा,सपा, आम आदमी पार्टी सहित अन्य दलों के नेता तथा निर्दलीय प्रत्याशी नगर पालिका अध्यक्ष पद का ख्वाब देख रहे थे जिसमें 30 हजार हिंदू मतदाताओं की एकता का खेल सब को कर गया फेल और भाजपा प्रत्याशी का विपिन गर्ग का परिणाम जीत के रूप में घोषित हुआ बताया जाता है कि देवबंद नगर पालिका में करीब 50,000 मुस्लिम मतदाता है जिनको लुभाने के लिए करीब 16 मुस्लिम उम्मीदवार अध्यक्ष पद के रूप में मतदाताओं को लुभा रहे थे लेकिन किसी एक तुरप ने काम न किया।जानकारी के अनुसार देश की आजादी की पहली बार नगरपालिका की जनता ने भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार गर्ग को अध्यक्ष पद पर विराजमान करने की अनुमति दी है बताया जाता है कि नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष देवबंद विपिन गर्ग के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खास संबंध है जिससे नगर पालिका देवबंद के विकास को एक अच्छी उर्जा मिलने की उम्मीद है

About The Author