Tahelka news

www.tahelkanews.com

27 मई को होने वाली सभा का भगवानपुर उपजिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

जॉइंट मजिस्ट्रेट भगवानपुर आशीष मिश्रा के नेतृत्व में मानकपुर आदमपुर में लगाया गया जनता दरबार, सुनी ग्रामीणों की समस्या व मुख्यमंत्री की 27 मई को होने वाली सभा का स्थलीय निरीक्षण किया।

समाचार: तहसील भगवानपुर के मानकपुर आदमपुर गांव में उपजिलाधिकारी आशीष मिश्रा के नेतृत्व में शिकायती जनता दरबार लगाया गया, जिसमे लगभग 50 शिकायत दर्ज की गई जिनमे से अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया व कुछ शिकायतों का एक हफ्ते के अंदर समाधान का आदेश दिया गया अधिकतर शिकायत पेंशन,व मनरेगा व चकरोड व अवैध कुरड़ी (खाद्य) के संबंध में आयी जिनमे से सभी की शिकायत का निस्तारण उपजिलाधिकारी के द्वारा जल्द से जल्द करने के आदेश संबंधित अधिकारियों दिये गए। इस के उपरांत 27 मई को शहीद उमराव सिंह व शहीद फतेह सिंह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की होने वाली सभा का स्थलीय निरीक्षण किया जिसमे होने वाले सभी कार्यो को समय से पूरा करने के निर्देश उपजिलाधिकारी द्वारा दिए गए व उपजिलाधिकारी द्वारा पास में ही चल रहे राजकीय विद्यालय में मिड डे मील भोजन का निरीक्षण किया जिसमें गुणवत्तापूर्ण पायी गई ।इस अवसर पर तहसीलदार दयाराम,खण्ड विकास अधिकारी जयेंद्र भारद्वाज, नायाब तहसीलदार, पूर्व राज्यमंत्री डॉ रामपाल, ग्राम प्रधान कुलवीर सिंह, एडवोकेट अनुभव मानकपुर,सहायक ग्राम पंचायत अधिकारी बाल स्वरूप, कानूनगो कमल राठौड़, पटवारी हिमानी, बिजेन्द्र गिरी, आशु गिरी, ग्राम सचिव विनीत गोड़, राजपाल सिंह, मकर सिंह,शेषराज सिंह, रकम सिंह,सोमबीर सिंह, राकेश प्रजापति, आंगनबाड़ी कविता ,पूनम, रामबीर, मोनू, सचिन, महेंद्र,मेजपाल,आदि उपस्थित रहे।

%d bloggers like this: