Tahelka news

www.tahelkanews.com

पश्चिमी अंबर तालाब में सीमेंटेड सड़क का फीता काटकर मेयर गौरव गोयल ने किया उद्घाटन,पार्षद रहे मौजूद

Spread the love

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने पश्चिमी अंबर तालाब स्थित लाखों रुपए की लागत से बनी सीसी रोड का फीता काटकर उद्घाटन किया।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में सभी वार्डों में विकास कार्यों को बिना भेदभाव के प्राथमिकता के तौर पर कराया जाना उनकी प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा नगर निगम क्षेत्र का चहुंमुखी विकास पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ कराया जा रहा है।नगर निगम क्षेत्र में पक्के मार्ग बनाए जाने के साथ पक्की नालियों का निर्माण भी विगत तीन वर्षों में कराया गया है।नगर निगम क्षेत्र में काफी लंबे समय से जो जलभराव की समस्या उत्पन्न रहती थी,उससे निजात पाने के लिए प्रतिवर्ष नाला गैंग बनाकर छोटे-बड़े नालों की सफाई का कार्य प्रमुखता से कराया है,जिससे कि पानी की निकासी आसानी से हो सके और नगर वासियों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े।स्थानीय पार्षद चंद्र चारु ने कहा कि उनका प्रयास अपने वार्ड में बेहतर सफाई व्यवस्था,स्ट्रीट लाइट एवं सौंदर्य करण कराया जाना तथा उनके वार्ड में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो,इसके लिए वह लगातार प्रयासरत रहते हैं।इस अवसर पर देशबंधु गुप्ता,मनोज अग्रवाल, आकाश कुमार,पंकज अग्रवाल,चंद्रशेखर जाटव, समद अंसारी,सौरभ राणा,मोहसिन खान,शिवम अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

About The Author