Tahelka news

www.tahelkanews.com

नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,लड़की बरामद, आबकारी टीम ने किया हजारों किलो लहन नष्ट,

न्यूज1express

 

झबरेड़ा,,नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी सलमान नसीम निवासी भलसवागाज तथा पीड़िता लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने सर्विलांस CCTV कैमरा के अवलोकन के आधार पर  नहर पटरी से गिरफ्तार कर लड़की को बरामद किया है आरोपी युवक को पुलिस ने न्यायालय में पेस कर दिया।
पुलिस टीम में शामिल धर्मेंद्र राठी थाना अध्यक्ष झबरेड़ा, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, महिला सब इंस्पेक्टर डिंपल जोशी, हेड कांस्टेबल नूर हसन, कांस्टेबल वीरेंद्र तोमर शामिल रहे।

हरिद्वार,,जनपद  में परिवर्तन एवं क्षेत्र की टीम द्वारा ग्राम सहदेवपुर श्मशान घाट नाले के नाले में लगभग 1000 किलोग्राम लहन नष्ट किया साथ ही ग्राम अलावलपुर थाना पथरी में 5 लीटर शराब खाप बरामद की, और आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज किया। हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया की  गैर कानूनी तरीके से शराब बनाने वाले के खिलाफ लगातार धरपकड़ अभियान जारी है। उन्होंने अपील की हे की माफिया जनपद के किसी भी कोने में गैर कानूनी तरीके से शराब बेचता हुआ या कच्ची शराब बनाते हुए दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत आबकारी टीम को दे।

%d bloggers like this: