भाजपा नेता के घर पर बैंक का नोटिस चस्पा,लाखों रुपए का ऋण वापस ना करने पर बैंक प्रबंधक ने की कार्रवाई
रुड़की।आईसीआईसीआई बैंक द्वारा गीतांजलि विहार,रुड़की निवासी अमित अग्रवाल के आवास पर प्रतीकात्मक कब्जा सूचना नोटिस चस्पा किया गया है,जिसमें बैंक द्वारा लाखों के ऋण लेने संबंधित यह नोटिस उसके आवास पर बैंक द्वारा चस्पा किया गया है।अमित अग्रवाल जोकि भाजपा का मंडल महामंत्री भी बताया जा रहा है,उस पर बैंक का ऋण वापस नहीं किए जाने पर बैंक द्वारा पूर्व में साठ दिनों का समय दिया गया था,इसके बाद भी बैंक प्रबंधन के द्वारा अमित अग्रवाल को बार-बार आगाह किया गया।उनसे कहा गया है कि बैंक से लिया गया ऋण तुरंत जमा कराएं।बावजूद इसके अमित अग्रवाल की ओर से बैंक का पैसा जमा नहीं किया गया।कारण बैंक प्रबंधन को मकान पर नोटिस चस्पा करना पड़ा।बैंक द्वारा उसके आवास पर चस्पा किए गए नोटिस से हड़कंप मच गया है।भाजपा नेता अब अपने आकाओं से संपर्क साधा है,ताकि बैंक की कार्रवाई से बचा जा सके।वैसे भी इस भाजपा नेता के सितारे आजकल गर्दिश में चल रहे हैं,गर्दिश में चले भी क्यों ना।इनके द्वारा तमाम लोगों को परेशान किया गया है।बता दें कि इससे पूर्व भी इस भाजपा नेता पर रुड़की सोलानी नदी शमशान घाट समिति के लगभग दस लाख रुपए की रकम खुर्द-बुर्द किए जाने का मुकद्दमा दायर किया जा चुका है,जिससे नगरवासियों में भाजपा नेता की कारगुजारिओं को लेकर रोष व्याप्त है।

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन