Tahelka news

www.tahelkanews.com

स्पर्श गंगा द्वारा लगाए गए 3 दिवस निशुल्क शिविर का समापन,,इंस्पेक्टर ने किया बच्चो को सम्मानित

Spread the love

 

रुड़की ,,स्पर्श  गंगा टीम रुड़की द्वारा निशुल्क बच्चों के लिए योगा कैंप का आयोजन 7 जून से 9 जून तक, ध्रुव गार्डन में आयोजित किया गया ।

जिसमें योग शिक्षिका आशा धस्माना जी, गीता कार्की जी द्वारा योग सिखाया गया । आज कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में सब इंस्पेक्टर  प्रदीप तोमर जी द्वारा बच्चो को सम्मनित किया गया। स्पर्श गंगा की तरफ से लगाए गए निशुल्क योग कैंप में 50 से अधिक बच्चों ने योग का लाभ लिया।

कार्यक्रम की संयोजिका सावित्री मंगला एवं हेमा बिष्ट जी रही इसमें सभी बहनों ने भी योग किया ।जिसमे मितुशी,दमयंती नेगी, पुष्पा बुड़ाकोटि,अनीता, नीलकमल, आरती बोखंडी, प्रभा भट्ट,बसंती सभी बहने शामिल रही।

About The Author