Tahelka news

www.tahelkanews.com

जनता को लूटने के लिए टमाटर व अन्य सब्जियों पर आढ़तियों ने बढ़ाई कृत्रिम महंगाई, दीपक लाखवान

रुड़की,, मास्टर दीपक लखवान ने सभी से अपील की है कि अगले तीन-चार दिनों तक टमाटर तथा अन्य सब्जियों को कोई भी व्यक्ति ना खरीदें क्योंकि वर्तमान में टमाटर व अन्य सब्जियों पर जो भाव बढ़े हुए हैं तो वह एक्स जमाखोर आढतीयों द्वारा बढ़ाई गई कृत्रिम महंगाई है। उन्होंने बताया पिछले दो-तीन हफ्तों के अंतराल में टमाटर के भाव 10 गुना ज्यादा हो गए हैं आढ़तियों की मनमर्जी से सब्जियों पर हुई महंगाई ने गरीब जनता के ऊपर बोझ डाल दिया है मास्टर दीपक लखवान ने कहा की कम से कम तीन दिन तक टमाटर,अन्य सब्जी न खरीदे अपने आप ही सब्जियों के भाव कम हो जाएंगे मास्टर दीपक लखवान ने उत्तराखंड सरकार से गुहार लगाई है की सब्जियों के भाव पिछले दो-तीन हफ्ता की तरह कम करें ताकि आम जनता हरी-भरी सब्जियों का भी स्वाद ले सके।

%d bloggers like this: