Tahelka news

www.tahelkanews.com

विशेष चेकिंगअभियान के दौरान दो थानों की पुलिस ने किए 45 संदिग्ध गिरफ्तार

 

रुड़की झबरेड़ा, कलियर पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 45 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है झबरेड़ा पुलिस ने बीते रोज चलाएं गए व्यापक विशेष चेकिंग,सत्यापन के दौरान15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।दूसरी ओर कलियर पुलिस ने इस अभियान के तहत 32 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के निर्देशानुसार जनपद में बाहरी प्रदेशों से आए कर्मचारी मजदूर ठेले वाले आदि व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत झबरेड़ा,,कलियर पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर वेरिफिकेशन अभियान चलाया जिनमें दोनो थानों की पुलिस करीब 47 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कानूनी कार्यवाही की गई थानाध्यक्ष झबरेड़ा धर्मेंद्र राठी ने बताया की ₹3750 शमन शुल्क भी वसूला गया

कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी दी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेश पर शुरू होने वाले कांवड़ मेले को देखते हुए पुलिस घर घर जाकर लगातार सत्यापन की कार्रवाई कर रही है उन्होंने बताया की 32 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की गई।उन्होंने ये भी जानकारी दी की सत्यापन का क्षेत्र कलियर के रेन बसेरा, किलकिली साहब रोड, इमाम साहब रोड, तक होटल ढाबे आदि की सत्यापन कर कुल 110 किरायादार वे रेडी, फेरीवाले आदि का सत्यापन किया गया बताया की सत्यापन के दौरान संदिग्ध 32 लोगों की गिरफ्तारी कर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम से चालान किया गया तथा ₹8000 भी वशुले गए उन्होंने यह भी बताया कूड़ा फेंकना फेंकना,थूकना उत्तराखंड परिषेद अधिनियम के अंतर्गत किरायेदारों एवं घरेलु नोकरो का घर घर जाकर सत्यापन के लिए सघन अभियान चलाया उन्होंने बताया कि सत्यापन के संबंध में जनमानस को सोशल मीडिया, के माध्यम से लाउडस्पीकर, तथा अन्य प्रचार सत्यापन कराने के लिए अवगत कराया गया।
पुलिस टीम में शामिल थाना प्रभारी जहांगीर अली उपनिरीक्षक नवीन नेगी उपनिरीक्षक अश्वनी बलूनी अपर उप निरीक्षक रामअवतार के नेतृत्व में कार्यवाही की गई।

%d bloggers like this: