लियाकत जर्नलिस्ट
झबरेड़ा,करीब एक सफ्ताह से लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण गरीब,मजदूर अपने घरों में दुबके पड़े हे वर्षा ने चारो ओर हा हा कार मचा रखा है ग्राम पंचायत सुल्तानपुर साबतवाली की पंचायत में पड़ने वाले राजस्व ग्राम खडखड़ी दयाला और साबतवाली में प्रधान श्रवण चौधरी प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर गरीबों मजदूरों के द्वार पहुंचे
और उनका हाला चाल जाना। ग्राम प्रधान श्रवण चौधरी ने प्रशासनिक टीम के साथ गांव की गलियों में डोर टू डोर जाकर निरीक्षण किया तथा वर्षा के कारण हुई आवासीय हानी की भरपाई के लिए प्रशासन की टीम को नोट कराया ग्राम प्रधान श्रवण चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वर्षा के कारण जो भी आवासीय क्षति हुई उसकी सरकार से शीघ्र भरपाई कराई जाएगी।ग्राम प्रधान श्रवण चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया की में सभी ग्रामीणों के साथ सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा।
More Stories
द क्रेज़ी करियर पॉडकास्ट: भारत का पहला एकमात्र शिक्षा और करियर पॉडकास्ट
भारत के मशहूर अरबपति बिजनेसमैन ने दुनिया को कहा अलविदा
धरना दे रहे किसान संगठन के समर्थन में आए गौरव चौधरी,दिया धरना