Tahelka news

www.tahelkanews.com

जब पुलिस ने तलास किया तो मौसी के घर मिली नाराज पत्नी

Spread the love

 

कलियर,,गुमसुदा पत्नी को कलियर पुलिस ने उसकी मौसी के घर हरियाणा से सकुशल बरामद कर उसके परिवार वालो के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी देते हुए कलियर थाना अध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया के 21जुलाई को अल्ताफ पुत्र तस्लीम निवासी झूला क्षेत्र झुग्गी झोपड़ी पिरान कलियर ने अपनी पत्नी के घर से बिना बताए कहीं चले जाने फिर लौट कर वापस ना आने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई थी गुमशुदा पत्नी को तलाश करने के लिए एक टीम बनाई गई। उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने सुराग रसी पतारसी तथा मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पता किया तो उक्त गुमशुदा पत्नी अपनी मौसी के घर खरोडा फरीदाबाद हरियाणा से बरामदगी की। जानकारी देने पर मौसी के यहां नाराज होकर चली गई थी।कलियर पुलिस ने गुमशुदा पत्नी को हरियाणा से बरामद कर उसके परिवार वालों को सकुशल सुपुर्द कर दिया पुलिस की इस कार्यवाही से परिवार वालो ने भूरी भूरी प्रसंशा की हैं।

पुलिस टीम में शामिल अपर उपनिरीक्षक राम अवतार,हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी, महिला होमगार्ड गीता गिरी मौजूद रहे।

About The Author