Tahelka news

www.tahelkanews.com

बीती रात्रि झबरेड़ा पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई तो ग्राम झबरेड़ी के पास से दो अभियुक्तों को तो गिरफ्तार किया गया उनके पास से l कारतूस व तमंचे बरामद हुए।
जानकारी देते ही थाना अध्यक्ष झबरेड़ा धर्मेंद्र राठी ने बताया की थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों को लेकर चेकिग अभियान चलाया जा रहा हे झबरेड़ी के पास जब चेकिंग की जा रही थी तो दो संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया दोनो के पास से दो तमंचे व कारतूस बरामद किए बताया की दोनो व्यक्तियों की मोटर साइकिल को सीज किया गया है जानकारी दी की पकड़े गए सोरन निवासी बोपड़ा मुजफ्फरनगर व युवराज निवासी सहारनपुर पहले भी अन्य थानों से लूट लड़ाई झगड़ा,आदि धाराओं में जेल चुके है

%d bloggers like this: