झबरेड़ा,,आमने सामने की बाइक बाइक भिड़ंत में एक युवा की मौत हो गई जबकि तीन युवक घायल हो गए घायलों को सहारनपुर और करौंदी के आरोग्यम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है जानकारी के अनुसार मौलना निवासी मुकेश का लड़का बीती रात्रि अपना कुछ घरेलू सामान लेने के लिए इकबालपुर पहुंचा और वहां पर उसने चाय की दुकान पर काम करने वाले अपने मित्र जोगेंद्र को साथ लिया जैसे ही दोनों युवा इकबालपुर की ओर चले तो तेज रफ्तार से आ रहे दो बाइक सवारों ने उक्त बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक थी की एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया मौके पर मौजूद देखने वालो का कहना है कि मोटरसाइकिल बुरी तरह ग्रस्त हो गई ये भी कहना है कि टक्कर मारने वाले युवा मोटरसाइकिल छोड़ते ही भागने में सफल रहे बताया जाता है की भागने युवाओं की मोटरसाइकिल ग्राम हीरा हेडी के किसी व्यक्ति के नाम पर है जटोल उत्तर प्रदेश निवासी दो युवक चला रहे थे जानकारों का यह भी कहना है कि तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों की भी आंख में चोट आई है जिनका इलाज सहारनपुर के अस्पताल में चल रहा है
More Stories
वन दरोगा की लिखित परीक्षा जनपद के 7 केन्द्रो में होगी आयोजित.. परीक्षा केंद्रो के 200 मीटर अन्तर्गत धारा 163 लागू
उत्तराखंड आए विभिन्न देशों के राजदूत / उच्चायुक्त ने हरिद्वार में मनाया योग दिवस
सोने के कुंडल लूटने वालों को पुलिस ने डेढ़ माह बाद किया गिरफ्तार..कपड़े बेचने के बहाने की थी लूट..