
लियाकत कुरैशी
झबरेड़ा..गांव के अंदर 80 प्रतिशत अनुसूचित जाति के लोगों का बशेरा हे लेकिन गांव के अंदर विकाश का टोटा बना हुआ है ग्राम प्रधान श्रवण कुमार ने समाज कल्याण अधिकारी को पत्र लिखते हुए आग्रह किया हे की की ग्राम सुल्तानपुर साबतवाली में करीब 80प्रतिशत अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हे जिनके विकास को लेकर सरकार ने अनेकों योजनाएं चला रखी हे लेकिन आज तक किसी भी योजना का अनुसूचित वाले ग्राम सबतवाली में लाभ नहीं मिल सका गांव विकास के नाम पर जर्जर बना हुआ है उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को पत्र लिखकर आग्रह किया की स्पेशल कंपोनेंट योजना के तहत विकास कराया जाई ताकि गरीबों का भला हो सके।
एक सप्ताह के अंदर कार्य सम्पूर्ण नही हुआ तो ग्रामीण जनांदोलन को होंगे मजबूर…ग्राम प्रधान
झबरेड़ा..
ग्राम साबतवाली में जल जीवन मिशन के तहत बनाई जा रही पानी की टंकी से गांव के रास्ते जर्जर बन गए हे गांव की छोटी बड़ी सड़के टूटकर बदहाल हो गई है ग्रामीणों का चलना दुश्वार हो गया है ग्राम प्रधान श्रवण कुमार ने पेय जल निगम अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर बताया की पिछले डेढ़ वर्ष से टंकी कार्य बंद पड़ा हे। बताया की गांव में पड़ी बदहाल सड़को की बाबत विभागीय अधिकारियों को लिखित,मौखिक शिकायत कई बार की जा चुकी है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष पनप रहा हे
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन