Tahelka news

www.tahelkanews.com

विद्युत तार चोरी की तीन घटनाओ को झबरेड़ा पुलिस ने किया उजागर… तीन गिरफ्तार,,एक फरार

 

झबरेड़ा..झबरेड़ा पुलिस ने विधुत तार चोरी करने वालें तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर एक हाथी व 100 मीटर तार बरामद किया है।झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया की दिनेश कुमार,संजीव कुमार अवर अभियंता भलस्वागाज ने तहरीर देकर बताया की 5 मई,16सितंबर
,9अक्टूबर में अज्ञात चोरों ने एलटी लाइन से विद्युत तार चोरी कर लिया है झबरेड़ा पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी। बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया उन्होंने बताया की मुखबिर की सूचना पर  चेकिंग के दौरान एक छोटे हाथी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया एक युवक भाग खड़ा हुआ छोटे हाथी में बैठे दो अन्य व्यक्तियों को पुलिस थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने तार चोरी की घटना को कबूल किया। पकड़े गए अभियुक्तों की लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश कर दिए

पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम 01. *आशिक निवासी-ग्राम नूनाबडी थाना बडगांव
नवीन निवासी- उपरोक्त
03. *आशिफ

बताया की छोटे हाथी को चैक करने पर पंजीकृत मुकदमों से सम्बंधित करीब *100 मीटर विधुत केबिल*(एल्युमीनियम) बरामद हुई। दौराने पूछताछ अभियुक्तगण द्वारा अपने साथी शाहरूख के साथ मिलकर उ०प्र०-उत्तराखंड बार्डर क्षेत्र में विधुत केबिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया है।

 

*फरार अभियुक्त*
शाहरूख

*बरामदा माल का विवरण*
01. विधुत तार करीब-100 मीटर
02. छोटा हाथी

*पुलिस टीम*
01. अंकुर शर्मा – थानाध्यक्ष झबरेडा
02. अ०उ०नि० नरेन्द्र राठी
03. अ०उ०नि० पवन बडोनी
04. का० बसंत
05. हो०गा० शिव कुमार

%d bloggers like this: