Tahelka news

www.tahelkanews.com

न्यायालय से गैर हाजिर चल रहे 2वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

झबरेड़ा..न्यायालय से गैर हाजिर चल रहे  2वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया थाना अध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा ने बताया की मा. न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारंटीयों की शत प्रतिशत तामील किये जाने के लिए वरिष्ट पुलिस अधीक्षक  हरिद्वार द्वारा निर्देशित किया गया है। बताया की  झबरेडा पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मा० न्यायालय से वांछित चल रहे 2 वारण्टी नाथीराम पुत्र पल्ला निवासी मानकपुर आदमपुर  थाना झबरेडा हरिद्वार व तिरसला पत्नी नाथीराम निवासी-उपरोक्त को उसके घर पर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम

01. उ०नि० रविन्द्र सिंह

02. कानि० बसंत

03. म०का० पूजा

%d bloggers like this: