
हरिद्वार पुलिस के कड़े सिकंजे से पकड़ में आए शातिर चोर,चार बाइक बरामद,
झबरेड़ा,,बाइक चोरों पर हरिद्वार पुलिस का लगातार सिकंजा कसता जा रहा हे वरिष्ट पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशों के पालन करते हुए झबरेड़ा पुलिस ने चार बाइक चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों ने कोतवाली गंगनहर,सिडकुल से बाइक चोरी करने की बात को कबूला हे।थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया की गोपाल निवासी झबरेड़ा ने बाइक चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसके आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल की बताया की चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की चार मोटर बाइक बरामद की जो अन्य स्थानों से चुराई गई थी बताया की पकड़े गए बाइक चोर नशे की लत पूरा करने के लिए बाइक चुराते थे पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम अक्षय निवासी देवबंद,सचिन निवासी कुंजा थाना भगवानपुर बताया। स्थानीय जनता ने पुलिस की बड़ी कार्यवाही पर पुलिस की परशंसा की।
पुलिस टीम*
01- थानाध्यक्ष झबरेडा अंकुर शर्मा
02- उ०नि० मनोज कुमार (चौकी प्रभारी इकबालपुर)
03. उ०नि० रविन्द्र कुमार
04. कानि० सुरेंद्र
05. कानि० रणवीर चौहान
06. कानि० वीरेंद्र
More Stories
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..
बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में क्षेत्र के अध्यापकों ने वीर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि ..