: गैंग लीडर महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार,, विदेश में नौकरी के नाम पर लाखो रुपए ठग चुकी महिला
झबरेड़ा,,गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रही गैंग लीडर ठग महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पैसा कर दिया महिला व उसका परिवार सीधे,सादे ग्रामीणों से विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखो रूप ठग चुकी है थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया की अपनी आजीविका चलाने के लिए,कृष्णकांत,विनोद, तिरतू,राजेश देवी,डेविड निवासी ज्रूस कंट्री कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार,एक ही परिवार के सदस्य हे जो गिरोह बनाकर आमजन से धोखा दढी कर पैसा कमाते हे और अवैध धन वसूल कर अपनी आजीविका चलाते हे पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया हे। बताया की फरार चल रहे अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा
पुलिस टीम में शामिल
अंकुर शर्मा,थाना अध्यक्ष झबरेड़ा महिला कां,पूजा तोमर,का,बसंत कुमार
थाना झबरेड़ा में ली एकता दिवस की शपथ
: राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर थाना झबरेडा में समस्त कर्म०गण ने एकता की शपथ ली ।

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन