Tahelka news

www.tahelkanews.com

पूजित अक्षत’ कलश आज मेरठ से देववृन्द के श्री बालाजी धाम रामलीला मैदान पहुंचा। राम भगतो में हर्ष की लहर दर्शन के लिए उमड़े लोग।

Spread the love

 

 

देवबन्द… श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर यानी 22 जनवरी 2024 को देशभर मैं बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए ‘पूजित अक्षत’ कलश आज मेरठ से देववृन्द के श्री बालाजी धाम रामलीला मैदान पहुंचा जिन्हें 1 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रत्येक हिंदू परिवारों में संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा वितरण किया जाएगा। कलश का पूजन पंडित कालिका प्रसाद जी द्वारा किया गया इस मौके पर संघ के जिला प्रचारक श्रीमान रविन जी, श्रीमान मनीष जी जिला कार्यवहां, श्रीमान आशुतोष जी सह जिला कार्यवहा ,श्रीमान योगेंद्र जी माननीय नगर संचालक, श्रीमान देवीदयाल जी सहनगर संचालक, अभिनव जी नगर कार्यवाह, राजकुमार जी,संजीव जी, पंकज जी,मोंकीत जी, राजेश जी, मनोज गर्ग जी, विजय मंगल जी, दीपक गर्ग जी, हरिकिशन सिंघल जी, प्रदीप वर्मा जी, अर्णव जी, शिवम जी, रितिक जी, अंशुल जी, शिवम जी आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author