बड़ा हादसा होने से टला, किसी वाहन से टकराया ओवर लोड मिट्टी से भरा डंपर
कलियर,, दरियापुर के जंगल से खनन का खेल लगातार जारी खनन ठेकेदार अपनी मस्ती में चूर हे उनकी लापरवाही नतीजा देखने को मिला की इमलीखेड़ा व बेडपूर चौक के बीच सड़क किनारे खड़ा मिट्टी से भरा डंपर दर्शाता है की एक बाद हादसा होने से बच गया देखने वालो का कहना है की मिट्टी से भरा डंपर तेज रफ्तार से जा रहा था जो किसी वाहन में टकरा गया पुलिस अधिकारी का कहना है की तो ओवर लोड तेज रफ्तार चलने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तराखंड की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..