![](https://www.tahelkanews.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231205-WA0004-1.jpg)
झबरेड़ा,,,3 दिसंबर को ग्राम पंचायत सुल्तानपुर साबतवाली में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें विकास खण्ड रुड़की से प्रशासनिक अमला और ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ग्राम प्रधान श्रवण कुमार ने समस्त ग्रामवासियों से विकसित भारत संकल्प यात्रा की इस मुहिम को सफल बनाने में अपने अपने योगदान करने की अपील की।
ग्राम प्रधान श्रवण ने बताया की विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य उन लोगों तक सरकारी योजनाओं और लाभों को पहुंचाना है जो पीछे रह गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे नमो ऐप के घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहे हैं। उन्होंने युवाओं से मेरा भारत स्वयंसेवकों के रूप में पंजीकरण करने और मेरा भारत अभियान में शामिल होने का भी आग्रह किया।
संकल्प योजना क्या है?:
ग्राम प्रधान ने बताया की संकल्प योजना एक विश्व बैंक ऋण सहायता प्राप्त योजना है, जिसमें वर्तमान में भारत सरकार और विश्व बैंक के बीच $250 मिलियन ( 1650 करोड़ रुपये) का समझौता हुआ है।
More Stories
मतदान दिवस पर झबरेड़ा में रही शांति.. मतदान को लेकर तीसरे स्थान पर रहा झबरेड़ा., पुलिस की चेतावनी से हुडदंगी रहे दूर..
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील